Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Sep, 2023 05:27 PM

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष इन दिनों अपनी गलत बयानबाजी के कारण चर्चा में हैं। बीते दिनों यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर व्यक्तिगत टिपण्णी करके फंस गए। अपने बयान को लेकर काफी...
दिल्ली(कमल कंशल): हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष इन दिनों अपनी गलत बयानबाजी के कारण चर्चा में हैं। बीते दिनों यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर व्यक्तिगत टिपण्णी करके फंस गए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वो लोग क्या जाने परिवार क्या होता है। उसके बाद से ही भाजपा पदाधिकारी व समर्थक जमकर उदयभान की आलोचना कर रहे हैं।
हलांकि इसके बावजूद भी उदयभान अपने बयान पर टिके रहे। उन्होंने कहा जो हमने कहा था उसपर अब भी कायम हूं। यदि मैंने कुछ गलत किया है तो भाजपाई मेरे खिलाफ कोर्ट जाएं।
अपने बयान को लेकर काफी फजीहत झेलने के बाद अब उदयभान ने अपना बयान वापिस ले लिया है। उदयभान विवादित बयान को लेकर कहा कि मैं किसी गलत इंटेंशन से बयान नहीं दिया था, प्रधानमंत्री हमारे आदरणीय हैं। अगर फिर भी मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)