किसान बिजेंद्र संधू के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता चौधरी उदयभान और दीपेन्द्र हुड्डा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jun, 2025 08:02 PM

udaybhan and deepender hooda reached farmer bijendra

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज निजामपुर गांव के किसान बिजेंद्र संधू के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पानीपत : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज निजामपुर गांव के किसान बिजेंद्र संधू के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में संविधान और कानून के दायरे में शायद ही ऐसा कोई दूसरा उदाहरण मिलेगा, जहां मृत्युपूर्व बयान के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित किसान परिवार की साथ भारी अन्याय हुआ है। 

उन्होनें कहा कि पीड़ित किसान परिवार ही नहीं लोगों का भी मानना है कि सत्ता में बैठी भाजपा से आरोपी कंपनी की करीबी है। कंपनी द्वारा पिछले कई महीनों से प्रशासन से मिलीभगत करके किसानों का हक मारा जा रहा था और जब अन्याय चरम पर पहुंचा तो यह घटना घटी। इस तरह की गुंडागर्दी और धक्काशाही और का उदाहरण पूरे प्रदेश में नहीं मिलेगा। जनता में ये धारणा है कि सत्तारुढ़ दल से आरोपी कंपनी की नजदीकी है। इसलिये प्रशासन से मिलीभगत करके किसानों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। मौजूदा प्रशासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है।

PunjabKesari

उन्होंने मांग करी कि तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी हो और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच हो। ताकि पूरे मामले में सबकी भूमिका सामने आये और पता चले कि आरोपियों के तार कहां कहां से जुड़े हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रशासन या सत्तारुढ़ दल ये न समझे कि पीड़ित परिवार अकेला है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम चुप नहीं बैठेंगे। हम हर स्तर पर आवाज उठायेंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सर्वोपरि है।

PunjabKesari

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि 2 जून को किसान निजामपुर गांव के किसान बिजेंद्र संधू की वीभत्स हत्या हुई थी। मरने से पहले मृतक किसान ने बयान दिया है लेकिन बीजेपी सरकार के लिए शर्म की बात है कि वो अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कंपनी के कर्मचारी या मालिक से भी कोई पूछताछ नहीं हुई न तो प्रशासन ने पीड़ित किसान परिवार की कोई सुध ली। प्रशासन से सारे नियमों को ताख पर रखकर कंपनी की मदद की। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में संविधान और लोकतांत्रिक शासन की किस तरह बदहाली हो चुकी है ये घटना उस बदहाली की जीती-जागती तस्वीर है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया है उसमें मुख्यमंत्री के दफ्तर तक तार जुड़े होने की आशंका दिखाई देती है। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक बलबीर बाल्मिकी, पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, महेंदर कादयान, विरेन्दर शाह, सचिन कुंडू, जयदीप धनखड़, पूर्व विधायक खुशीराम जागलान, सुरेंदर नरवाल, महिपाल सूबेदार, शौर्यवीर, धर्मेन्द्र अहलावत, संदीप कौशिक, राजेश वैद्य, सतपाल रोर, पराग गाबा, राम शरण भोला, सुमित घनघस, जितेंद्र, दीपक खटकर, बिजेंदर कुटानी, प्रियांश मलिक आदि मौजूद रहे।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!