Edited By Manisha rana, Updated: 05 Nov, 2023 04:14 PM

यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप रोड स्थित आईटीआई के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक के नीचे आने से दो युवकों की मौत हो गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप रोड स्थित आईटीआई के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक के नीचे आने से दो युवकों की मौत हो गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।

मृतकों की पहचान डिंपल और अवतार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अवतार की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दोनों युवक बाइक से जगाधरी वर्कशॉप की तरफ जा रहे थे और साथ ही एक ट्रक भी आईटीआई की तरफ जा रहा है, लेकिन मौके पर एक अन्य मोटरसाइकिल सवार अचानक आया। उसने पीछे नहीं देखा कि उसके पीछे कोई और भी आ रहा है। उस व्यक्ति द्वारा एकदम आ जाने से यह दोनों बाइक सवार युवक अनबैलेंस हो जाते हैं और ट्रक की चपेट में आ जाते है जिस कारण दोनों की जान चली जाती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)