अंबाला में 450 पेटी अवैध शराब के साथ ट्रक चालक अरेस्ट, भूसे के बीच छिपा ले जा रहे थे बिहार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Apr, 2025 12:49 PM

truck caught smuggling illegal liquor in ambala news

अंबाला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ लिया है, जो अवैध शराब ले जा रहा था। यह ट्रक अमृतसर से रोहतक के रास्ते बिहार जानी थी। इस ट्रक में 450 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।

अंबाला (अमन कपूर) : नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ लिया है, जो अवैध शराब ले जा रहा था। यह ट्रक अमृतसर से रोहतक के रास्ते बिहार जानी थी। इस ट्रक में 450 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को अंबाला के कालू माजरा इलाके से पकड़ा और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया और इस शराब से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बताया कि शराब की यह खेप अवैध रूप से पंजाब के अमृतसर से लाई जा रही थी,जो रोहतक ले जाई जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक शराब रोहतक के रास्ते बिहार जानी थी। पुलिस ने पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और इस अवैध शराब सप्लाई के खेल के तार कहां-कहां जुड़े हैं। इसकी छानबीन में जुट गई है। 

450 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ीः SHO

एसएचओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक उत्तराखंड नंबर का ट्रक अवैध शराब लेकर अमृतसर से चला है। जब ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक में भूस के कट्टों के नीचे शराब छुपाई हुई मिली। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये ट्रक ड्राइवर ने शुरुआती जांच में खुलासा किया है कि उसे ट्रक अमृतसर से रोहतक ले जाने के लिए 5000 रुपये दिए गए थे। वहीं पकड़े गए ट्रक में 450 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी, जिसमें 250 पेटी मैकडवल्स और 200 पेटी इम्पीरियल ब्ल्यू बरामद हुई है। 

3 दिन के रिमांड पर लिया आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है और इसमें अभी कई और लोग शामिल होने की आशंका है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!