Edited By Isha, Updated: 08 Jun, 2024 07:34 PM
गांव बिरथे बाहरी में मारपीट व अपमान से परेशान एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। इस बारे मृतक की मां उर्मिल ने थाना राजौंंद में केस दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उर्मिला ने कहा कि उसका छोटा बेटा सज्जन कुमार गांव बाहरी में पपलु
कैथलः गांव बिरथे बाहरी में मारपीट व अपमान से परेशान एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। इस बारे मृतक की मां उर्मिल ने थाना राजौंंद में केस दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उर्मिला ने कहा कि उसका छोटा बेटा सज्जन कुमार गांव बाहरी में पपलु राजपूत व जीतू सैंसी के रिप्पर पर मजदूरी करता था। सज्जन ने इनसे मजदूरी के पैसे लेने थे।पांच जून को सज्जन कुमार मजदूरी के पैसे लेने के लिये गया था तो पपलु व जीतू ने सज्जन कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट की, जिससे परेशान होकर घर आ गया। वह जरूरी काम के लिये दिल्ली गई हुई थी।
सुबह जब वह गांव में पहुंची तो उसे पता चला कि सज्जन ने जहरीली दवाई पी ली। इसके बाद डायल 112 पर कॉल पुलिस बुलाई थी। सज्जन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उर्मिल का आरोप है कि सज्जन कुमार ने पपलु व जीतू से परेशान होकर जहरीली दवाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है।
पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी का समाचार नहीं है। मामले की जांच जारी है।