'इस बहुरूपिये का इलाज कर दो', सीएम सैनी का अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jan, 2025 09:57 PM

treat this impersonator  cm saini s verbal attack on arvind kejriwal

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी विरोधी दल के नेताओं को निशाने पर लेते हुए अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हंसते हुए जमकर जुबानी हमला बोला।

गन्नौर (कपिल शर्मा) : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी विरोधी दल के नेताओं को निशाने पर लेते हुए अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हंसते हुए जमकर जुबानी हमला बोला। 

सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके पड़ोस में एक बहरूपिया बैठा है उसका इलाज कर दो, जैसे हरियाणा में कांग्रेस का किया है। सोनीपत वालों वहीं डेरा डाल लो। उन्होंने कहा कि आप लोगों का धन्यवाद अपने झूठ की राजनीति यहां नहीं चलने दी और सारे साफ कर दिए। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत के गन्नौर स्थित गुप्ति धाम जैन मंदिर में अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। 

किडनी के मरीजों के लिए किया डायलिसिस फ्री- सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुप्ति धाम में जैन समाज के संतों का लिया आशीर्वाद और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की देशवासियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम किया, हरियाणा में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस को फ्री काम करने का काम किया गया। पंचायत की जमीनों पर मकान बनाने वालों के लिए विधानसभा में बिल लाकर डीसी रेट पर उनके नाम जमीन की है। 

नौकरी बेचने वाले को दिखाया आइना- सीएम

सैनी ने कहा कि 2014 से पहले नौकरियों को बेचने वाले लोगों को जनता ने आइना दिखाने का काम किया, बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई, आज गरीब का बच्चा सिर ऊंचा करके चल रहा है क्योंकि उसे सरकारी नौकरी मिल रही है, पिछले दस सालों में हरियाणा में मजबूत विकास कार्य हुए है गरीब के हितों के लिए सरकार काम कर रही है सौ-सौ गज के प्लॉट गरीबों को 1 लाख प्लाट देने का काम हम करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!