Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 Jun, 2023 09:03 PM

केंद्र सरकार की हिदायत अनुसार सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी के नेता लोगों के बीच जाकर सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूग्राम से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह...
सोहना (सतीश राघव) : केंद्र सरकार की हिदायत अनुसार सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी के नेता लोगों के बीच जाकर सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूग्राम से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बृहस्पतिवार शाम को सोहना में आयोजित किए गए व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुँचे। जहाँ पर बीजेपी जिला अध्य्क्ष से लेकर मंडल अध्य्क्ष सहित बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह को व्यापारियों ने बायकॉट करते हुए सम्मेलन में नहीं बुलाया। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सोहना के व्यापारी सोहना के बीजेपी विधायक से खासे नाराज हैं और आने वाले चुनावों में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि जब राव इंद्रजीत सिंह से विधायक के कार्यक्रम में नही आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने विधायक का बचाव करते हुए कहा कि उनको पार्टी के काम से कहीं बाहर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये बात सोहना के व्यापारियों ने कार्यक्रम का आयोजन करने से पहले ही तय करली थी कि अगर सोहना विधायक कार्यक्रम आयेंगे तो सोहना के व्यापारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेंगे।
बता दें कि सोहना में आयोजित किए गए व्यापारी सम्मेलन में सोहना व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजंरगी द्वारा सोहना की प्रमुख तीन समस्याओं को रखा गया। जिसमें सबसे पहली समस्या सोहना में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए सोहना के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाना, सोहना के अंदर बरसाती पानी की निकासी के लिए मास्टर प्लान तैयार करके पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम करना व कई सालों से टूटे पड़े सोहना रेवाड़ी रोड के छोटे से टुकड़े को बनवाना रखी गई। जिन समस्याओ पर गौर करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी तरफ से सीसीटीवी कैमरों के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए बाकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वाशन भी व्यापरियों को दिया है। देखने वाली बात यह होगी कि सांसद द्वारा 21 लाख रुपये की राशि देने के बावजूद भी सरकार की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं या नहीं।
गौरतलब है कि बरसाती सीजन के दौरान आधे घंटे की बारिश से ही सोहना तालाब में तब्दील हो जाता है और दुकानों के अंदर पानी भर जाता है। जिससे व्यपारियों के लाखों रुपये के समान का नुकसान हो जाता है। पानी निकासी की समस्या को लेकर व्यापारी काफी समय से परेशान हैं। पानी निकासी के नाम पर लाखों करोड़ों रूपये का बजट खर्च करने के बाद भी कस्बा की यह समस्या कम होने की जगह उल्टा बढ़ती ही जा रही है। इस बात का जवाब अधिकारियों से लेकर विधायक तक के पास नहीं है कि जो बजट पानी निकासी के नाम पर खर्च किया जाता है, क्या वह सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह जाता है। अबकी बार सांसद के समक्ष व्यपारियों की तरफ से इस समस्या को रखा गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राव द्वारा पानी निकासी के लिए दिया गया आश्वाशन एक चुनावी आश्वाशन है या फिर सोहना वासियों को इस समस्या से निजात मिल सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)