Haryana Top10:MSP की गारंटी को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च, हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों के किसानों ने कसी कमर, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Feb, 2024 10:09 PM

tractor march in delhi on 13th february regarding guarantee of msp

लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। इस चुनावी सीजन में एक बार फिर से किसानों ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है...

डेस्कः लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। इस चुनावी सीजन में एक बार फिर से किसानों ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से एमएसपी की गारंटी सहित कई अन्य मांगें किसानों की लंबित हैं। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले खत्म हुआ किसान आंदोलन एक बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व किसान शुरु करने के मूड में हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हरियाणा में 75 फीसदी रोजगार कानून पर रोक का मामला, जवाब तलब का निर्देश

हरियाणा के मूल निवासियों के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने असंबैधानिक करार दे दिया था। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 

खुशखबरी! हरियाणा के 14 हजार स्कूलों के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, पढ़ने वालें छात्रों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कम होते बच्चे सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुका है। बच्चों को स्कूल की तरफ खींचने के लिए हरियाणा सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

फिजिकल वैरीफिकेशन के आदेश से ITI में डीसी रेट पर कार्यरत गेस्ट फैकल्टी के छूटे पसीने, जाएगी नटवरलालों की नौकरी

शल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग आईटीआई में डीसी रेट व अनुबंध के आधार पर कार्यरत अनुदेशकों तथा 2019 के बाद नियमित भर्ती हुए कर्मचारियों की फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने का फैसला लिया है।  

24 घंटे में 81 लीटर दूध देकर 'शकीरा' ने बनाया एशिया रिकॉर्ड, इनाम में जीती बुलेट

जिले के झंझाड़ी गांव में एक गाय ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देने का एशियन रिकार्ड तोड़ दिया है। बता दें कि HF नस्ल की शकीरा नामक काले और सफेद रंग की गाय ने 24 घंटे में 80 लीटर 756 ग्राम दूध देकर सबको चौका दिया है। 

सोनीपत की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे, 3 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई

जिले में फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आगजनी के वक्त कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर थे, जिनमें से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Panipat: बड़बोलेपन में फंसे बागेश्वर धाम के बाबा, आग-बूबला हुए किसान...माफी मांगने को 72 घंटे का अल्टीमेटम

फेमस कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले रविवार को पानीपत पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा दिए एक बयान पर किसानों में रोष है। आने वाले समय में किसान बागेश्वर बाबा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

हरियाणा जल्द होगा फाटक मुक्त राज्य, 12 नए बाईपास से शहरों को मिली जाम से निजात: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार पिछले सवा चार साल से निरंतर सड़क तंत्र को मजबूत करने में लगी हुई है। इस दौरान 15,005 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों की मरम्मत की गई और मजबूतीकरण किया गया । 

हरियाणवियों के लिए दुष्यंत का बड़ा ऐलान; इस माह से डिमांड पर मिलेगा सूरजमुखी का तेल, BPL लाभार्थियों को मिलेगा बकाया राशन

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की है कि एक अप्रैल 2024 से प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों को डिमांड पर सूरजमुखी का तेल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 

हरियाणा में फिर दिखा तेंदुआ, अग्रोहा के गांवों में दिखे पंजे के निशान...शिकार बने जानवरों के खून

हरियाणा में पिछले कई माह से अलग अलग जिलों में जंगली जानवरों आतंक देखने को मिल रहा है। अब अग्रोहा क्षेत्र में लगातार तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिल रही हैं। जिससे ग्रामीणों में डर का साया बना हुआ है। रविवार रात कुलेरी के खेतों में बनी ढाणी में किसी शिकार का खून भी फैला हुआ पाया गया है। 

इंडिया गठबंधन एक नहीं हुआ तो सब नेता जाएंगे जेल, फिर बंद हो जाएंगे चुनाव :अभय चौटाला

 इनेलो  के महासचिव अभय सिंह चौटाला बीते दिन रविवार को यमुनानगर में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के जो हालात हैं...

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!