नशे के कारोबारियों की टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर करें राष्ट्र की सेवाः एडीजीपी श्रीकांत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Nov, 2023 01:18 PM

toll free number issued for complaints of drug dealers

ड्रग फ्री हरियाणा को लेकर पुलिस प्रशासन ने नरवाना के खरल गांव में एक समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में  श्रीकांत जाधव एडीजीपी हिसार मंडल ने शिरकत की....

नरवाना(गुलशन चावला): ड्रग फ्री हरियाणा को लेकर पुलिस प्रशासन ने नरवाना के खरल गांव में एक समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में  श्रीकांत जाधव एडीजीपी हिसार मंडल ने शिरकत की। कार्यक्रम में सरपंचो सर्व खाप के प्रधान ने एडीजीपी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। महासम्मेलन में खापों व दो दर्जनों गांवों के सरपंचों व हजारों  युवाओं ने अपने क्षेत्र से ड्रग्स की बुराई का खात्म करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एडीजीपी हिसार मंडल ने 25 समाजसेवियों को नशे के खिलाफ अच्छा काम करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

श्रीकांत जाधव ने कहा नशा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी हरकतों से बाज आ जाये हम किसी को बख्सने वाले नहीं हैं । उन्होंने कहा  यह देश हमारा है, इसकी समस्याओं को ठीक  हमें करना है। अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए।  जिंदगी बहुत छोटी है कल का इंतजार नहीं करना।

एडीजीपी ड्रग्स की बढ़ती समस्या पर बोलते हुए कहा कि इस समस्या के निदान के लिए आप स्वयं व अपने घर परिवार को बचा कर रख लें, बाकी काम आप पुलिस पर छोड़ दें। उन्होंने ड्रग फ्री हरियाणा के लिए दो टोल फ्री नम्बर  8814011000, 9050891508 भी जारी किए।  हमारे बहादुर सैनिक बॉर्डर पर माइनस टेंपरेचर में सेवा कर रहे हैं, आप कम से कम गलत कार्य करने वालों की सूचना उक्त नम्बर पर देकर समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा अगर हमारे युवा शक्ति ही नशे की तरफ जाएगी तो समाज खोखला हो जाएगा। उन्होंने युवा शक्ति से धाकड़ बनने का आह्वान किया। इस बुराई के खात्मे के लिए अनेक उदाहरण व सूत्र देकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे नशे की लत में चले गए। हमारे बच्चे हैं उनका उपचार कर उन्हें सही दिशा में लाया जा सकता है। 

एक नशे की डिमांड को खत्म करने के लिए  विशेष टीमों का गठन कर ऐसे बच्चों की पहचान की जा रही है, जो नशे के दलदल में फंसे हुए है। उनकी काउंसलिंग की गई है। जिनमें से  400 बच्चे नशे के दलदल से बाहर भी आए।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने नशे की जटिल समस्या को खत्म करने के लिए खापों व पंचायतों का हर संभव सहयोग करने का वायदा किया। उन्होंने कहा अपने व अपने परिवार को इस समस्या से दूर रख कर भी आप इस अभियान में बड़ा योगदान कर सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!