टोहाना की कविता अपनाएगी वैराग्य जीवन, प्रवचन कार्यक्रम जाने से आया भाव

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Feb, 2025 09:47 PM

tohana s poetry will adopt life of renunciation attending sermon program

टोहाना रेलवे रोड़ स्थित नई अनाज मंडी में आगामी 2 मार्च को किसान की बेटी वैरागन कविता की जैन भगवती दीक्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी महासाध्वी डॉ शिव प्रज्ञा ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से ध्यान...

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना रेलवे रोड़ स्थित नई अनाज मंडी में आगामी 2 मार्च को किसान की बेटी वैरागन कविता की जैन भगवती दीक्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी महासाध्वी डॉ शिव प्रज्ञा ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से ध्यान गुरु युग प्रधान आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. शिव मुनि, उत्तर भारतीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव आशीष मुनि, उत्तर भारतीय प्रवर्तनी गुरुनीवर्या डॉ सरिता, महासाध्वी रश्मि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सुबह सवा आठ बजे शुरू होगा। 

साध्वी ने बताया कि वे करीबन एक साल पहले पंजाब के भुल्लन गांव में जाना हुआ था। ढाई दिन के करीबन वे लाला छज्जूाम बबली के घर पर रुके थे, तो उस समय कविता प्रवचन में आती थी। उन्होंने बताया कि तभी से उसमें वैराग्य के भाव आऐ। कविता की उम्र 26 साल है तथा दसवीं पास है। उन्होंने बताया कि कविता के पिता खेती बाड़ी करते हैं। जिनके पास करीबन 5 एकड़ जमीन है तथा अन्य जमीन ठेके पर लेकर कार्य करते हैं। कविता की माता गृहणी है तथा भाई भी खेती करता है। 

PunjabKesari

कविता के लिए कपड़े तैयार करने वाली नेहा ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि महाराज ने उन्हें इस सेवा में भाग लेने का अवसर दिया है। नेहा ने बताया कि धर्म के रास्ते पर चलना सौभाग्य की बात है इसलिए ऐसे मार्ग पर चलना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!