एक गलती और नींद से कभी नहीं उठ पाए पिता-पुत्र, सर्दी में आप ना करें ऐसी लापरवाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 06:26 PM

three people including father and son died after sleeping with burning stove

रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के साथ लगते भिवाड़ी राजस्थान में सिगड़ी जलाकर सोने के कारण पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई है।

डेस्कः हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअशल, औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के साथ लगते भिवाड़ी राजस्थान में सिगड़ी जलाकर सोने के कारण पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। 

जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के नंगलिया गांव की मनीष कॉलोनी में 50 वर्षीय धनंजय परिवार के साथ रहता था। बिहार के रहने वाला यह परिवार मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते थे। बीती रात को धनंजय, उसका 30 साल का पुत्र अंकित और उसका 35 वर्षीय पड़ोसी घर पर सोए थे। ठंड से निजात पाने के लिए घर के कमरे में अंगीठी जलाई हुई थी। परिवार रविवार की दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा, तो देखा तीनों लोग मृत पाए गए  हैं। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कमरे की जांच के बाद पता चला कि कमरे में अंगीठी जलाई गई थी। इससे बनने वाली गैस कमरे से बाहर नहीं निकल पाई और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे का पता चलेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!