Hotel Management के तीन छात्रों को तेज रफ्तार जीप ने मारी टक्कर,सामान खरीदने जा रहे थे बाजार

Edited By Isha, Updated: 09 Apr, 2025 01:43 PM

three hotel management students were hit by a speeding jeep

अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित तेपला के निकट एक तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार होटल मैनेजमेंट के तीन छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो छात्राएं 20 वर्षीय निकिता व राखी गंभीर रूप से घायल हो गई

अंबाला: अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित तेपला के निकट एक तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार होटल मैनेजमेंट के तीन छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो छात्राएं 20 वर्षीय निकिता व राखी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बाइक चालक सुमन कुमार को भी बाजू व हाथ में हल्की चोटें आई। 

उपचार के लिए तीनों घायलों को अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से दोनों छात्राओं की बिगड़ती हालत को देखते हुए चंडीगढ़ जीएमसीएच-सेक्टर 32 रेफर कर दिया था।
हालांकि दोनों छात्राओं को उनके साथी मुलाना एमएम अस्पताल में ले गए थे। इलाका पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल सुमन कुमार ने बताया था कि वह बिहार से आकर मुलाना में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। 

मुलाना में ही होस्टल में रह रहे हैं। दोनों छात्राओं की सहेली का 11 अप्रैल को जन्मदिन होने के कारण वह अंबाला कैंट में सामान खरीदने जा रहे थे। तभी तेपला के पास पीछे से जीपनुमा वाहन ने टक्कर मार दी थी। इतने में वह संभल पाते कि वह मौके से फरार हो गया।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!