नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी में ये था खास ड्रेस कोड, दोनों ने ही दिया था आइडिया

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jan, 2025 05:15 PM

this was the special dress code in the wedding of neeraj and himani

पानीपत के रहने वाले गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की थी। यह शादी हिमाचल में सोलन के लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यविलास में की गई थी।

सोनीपत : पानीपत के रहने वाले गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की थी। यह शादी हिमाचल में सोलन के लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यविलास में की गई थी। हिमानी के पिता चांदराम मोर कि दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे इसलिए शादी कर दोनों की शादी कर दी।

चांद मोर ने बताया कि दोनों बच्चे भी खेल से जुड़े हुए हैं, इसलिए अक्सर उनकी आपस में बात होती रहती थी। परिवार ने खुलासा किया कि हिमानी और नीरज की शादी एक रुपए में हुई है। शादी से पहले तय हुआ था कि 1 रुपए का रिश्ता, 1 रुपए का दान और एक रुपए की विदाई होगी। एक रुपए के अलावा कपड़े, सामान समेत कुछ भी दान दहेज नहीं लिया गया।

ये था ड्रेस कोड

हिमानी मोर के पिता ने बताया कि नीरज और हिमानी के कहने पर शादी में हरियाणवी ड्रेस कोड रखा गया। पुरुषों ने धोती कुर्ता और महिलाओं ने घाघरा, दामन व कंठी पहनी। हिमाचल की वादियों में पहुंचकर उन्होंने हरियाणवी छाप छोड़ी। 18 जनवरी को नीरज अपनी ससुराल आए थे। यहां वह 2 घंटे ही रुके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!