Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Sep, 2024 09:55 PM
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट वायरल होर रही है। इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं। वायरल लिस्ट में कैथल से रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार दर्शाया गया है और उचाना सीट से दुष्यंत के...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट वायरल होर रही है। इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं। वायरल लिस्ट में कैथल से रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार दर्शाया गया है और उचाना सीट से दुष्यंत के सामने बीरेंद्र घोगरियन को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव विनीत पुनिया ने इस लिस्ट को फर्जी बताया है।
इससे पहले शनिवार को एक लिस्ट सामने आई थी। जिसमें जगाधरी विधानसभा सीट से चौधरी अकराम खान को उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि कांग्रेस ने इसे फेक बताया था। विनीत पुनिया कहा कि आज अभी तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की कोई ऐसी सूची जारी नहीं की है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही यह कथित सूची भी फर्जी है।