Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2025 08:06 AM
रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड ने जिले को दहला दिया था। ऐसे में अब जिला पुलिस भी हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को काबू कर लिया है।
यमुनानगर : रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड ने जिले को दहला दिया था। ऐसे में अब जिला पुलिस भी हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को काबू कर लिया है।
2 आरोपियों को पहले किया जा चुका काबू
बता दें कि सीआइए टू टीम ने दो आरोपियों सचिन हांडा और अरबाज खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। यह दोनों हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों को गाड़ी उपलब्ध कराने वाले थे। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद सीआइए टू ने गाजियाबाद से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यमुनानगर के गांधीनगर निवासी हर्ष बाली है।
आरोपी हर्ष से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
आरोपी हर्ष बाली के इस हत्याकांड से सीधे तार जुड़े हैं। आरोपी हर्ष घटना के वाले दिन शूटरों के साथ पूरा दिन साथ रहा, वहीं उनकी गाड़ी को ड्राइव भी करता रहा। पुलिस को उम्मीद है आरोपी हर्ष बाली से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)