Edited By Manisha rana, Updated: 05 Aug, 2023 03:42 PM

सोनीपत जिले में जीटी रोड पर ढ़ाबे पर खाना खाने रुकी महिला का हैंड बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। हैंड बैग में महिला की हीरे की दो अंगूठियां और हीरे की दो बालियां व कुछ रुपए थे। चोर बैग से 2 लाख रुपए से ज्यादा का सामान उड़ा ले गए।
सोनीपत : सोनीपत जिले में जीटी रोड पर ढ़ाबे पर खाना खाने रुकी महिला का हैंड बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। हैंड बैग में महिला की हीरे की दो अंगूठियां और हीरे की दो बालियां व कुछ रुपए थे। चोर बैग से 2 लाख रुपए से ज्यादा का सामान उड़ा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह वृंदावन से गाड़ी में अपने घर लुधियाना के लिए चले थे। रास्ते में वह खाना खाने के लिए सोनीपत में जीटी रोड पर सुखदेव अमरीक ढाबा पर रुके थे। उसने अंदर टेबल पर खाना खाते हुए अपना हैंड बैग उसने साथ वाली कुर्सी पर रखा था। इसके बाद वह अपने पति राजेश कुमार, बेटी याना के साथ बैठ कर खाना खाने लगी। जब वह खाना खा कर चलने लगे तो वहां उसका हैंड बैग कुर्सी पर नहीं मिला। आसपास तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)