9 मिनट में चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, शटर उखाड़कर किए जेवर चोरी...CCTV में कैद हुई वारदात

Edited By Isha, Updated: 08 Oct, 2025 12:13 PM

thieves targeted a jewellery shop in 9 minutes

बहादुरगढ़ में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें चोर ज्वेलरी शॉप के शटर का ताला

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें चोर ज्वेलरी शॉप के शटर का ताला तोड़ते हुए और सामान लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वारदात अल सुबह 3:39 की है। चोरों ने इस वारदात को महज 9 मिनट में अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

वारदात बहादुरगढ़ के मैन बाजार स्थित कोमल ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी शॉप की है। जहां सुबह के समय 3:39 पर वेगनआर कर में सवार होकर चार-पांच चोर आए। उन्होंने लोहे की रॉड और कटर की मदद से ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ दिया और बड़ी ही आसानी से ज्वेलरी शॉप के अंदर दाखिल हुए।

चोरों ने ज्वेलरी शॉप के अंदर रखे लॉकर और अलमारी से सोने और चांदी के आभूषण निकाल कर बोरियों में भरना शुरू कर दिया। चोर 3:48 पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपनी कार में फरार हो गए। सुबह के समय चोरी की वारदात का पता चला। ज्वेलरी शॉप के मालिक ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है कि चोरी कि वारदात से उसे कितना नुकसान हुआ है यह तो बाद में ही आकलन लगाया जा सकेगा।


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप की आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है और इसी के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मगर अभी तक चोरों के बारे में पुलिस से कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। त्योहारों के सीजन में यह वरदात पुलिस के लिए खुली चुनौती है। रात के समय एक तरफ जहां पुलिस है गस्त बढ़ाने का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ चोर आसानी से इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आखिर चोरों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!