Edited By Manisha rana, Updated: 13 Dec, 2024 10:28 AM
अज्ञात चोरों द्वारा गांव हड़ोली के घर के कमरों के ताले तोड़कर हजारों रुपयों की नकदी व हजारों रुपए कीमत के चांदी के जेवरात चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
रतिया : अज्ञात चोरों द्वारा गांव हड़ोली के घर के कमरों के ताले तोड़कर हजारों रुपयों की नकदी व हजारों रुपए कीमत के चांदी के जेवरात चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात चोरों ने संबंधित घर में उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया, जब पूरा परिवार भांजे की शादी में गया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच करने के पश्चात मकान मालिक कमल जौहर की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए आसपास क्षेत्रों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मकान मालिक कमल जौहर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि बीते दिन वह अपने पूरे परिवार सहित जिला हिसार के गांव पीरावाली में अपने भांजे की शादी में गया हुआ था कि इस दौरान अपने घर के मुख्य गेट पर ताला लगा कर गया था। उन्होंने बताया कि करीब 4 दिन के पश्चात परिवार सहित घर आया तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर के कमरे के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने दीवार फांदकर ही घर में प्रवेश किया था और 2 कमरों के ताले तोड़ने के अलावा अंदर पड़ी पेटी का ताला तोड़कर करीब 20,000 रुपयों की नकदी के अलावा चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने के पश्चात आसपास क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)