Edited By Manisha rana, Updated: 14 May, 2023 03:17 PM

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां पलवल में चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ 95 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान चोरी कर लिया
पलवल : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां पलवल में चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ 95 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। यह मामला हथीन के गांव नांगल जाट गांव का है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि 13 मई को वह नौकरी के लिए होडल गया था और उसकी पत्नी व दोनों बच्चे संस्कार पब्लिक स्कूल में गए हुए थे। 11 बजे स्कूल से उसकी पत्नी लंच लेने के लिए घर आई थी, उस समय सब कुछ सही था। जिसके बाद उसकी पत्नी लंच लेकर वापस स्कूल चली गई। ढ़ाई बजे स्कूल से छुट्टी होने पर जब उसकी पत्नी व बच्चे घर वापस आए तो देखा की घर के ताले टूटे हुए थे।
बताया जा रहा है कि संदूक से चांदी के 500 ग्राम कि तागडी, 250 ग्राम पाजेब, 8 तोले का हथफूल, 3 जोडी तौरिया, सोने का 1 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 1 जोड़ी कुंडल व एक फूल नाक का और 95 हजार नगद सहित अन्य सामान चोरी किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)