Edited By Isha, Updated: 15 Feb, 2025 06:38 PM
![thieves committed a crime in the fields](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_55_325221114arrestinchamba-ll.jpg)
जींद के गांव पोंकरीखेड़ी के किसानों ने खेतों से बिजली केबल व अन्य सामान चोरी करने वाले दो युवकों काबू कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ किसानों के
जींद: जींद के गांव पोंकरीखेड़ी के किसानों ने खेतों से बिजली केबल व अन्य सामान चोरी करने वाले दो युवकों काबू कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ किसानों के खेतों से बिजली केबल तथा अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपितों से उसके फरार साथियों तथा चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
गांव पोंकरीखेड़ी निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने खेत में पानी देने गया था। सबमर्सिबल मोटर को चालाने पर वह नहीं चली। जब उसने देखा तो बिजली केबल के साथ खेत से हैरो का सामान गायब था। उसके पडोसी रामपाल के खेत में बने कमरे के पास बाइक सवार तीन युवक थे। जिन्होंने काटी गई कबलों को कट्टे में भरा हुआ था। उसे देख कर आरोपित फरार हो गए।
इसी प्रकार उनके पड़ोसी किसान रामपाल, सुनील, बलदेवा, राकेश, बारु, संदीप के खेत से बिजली केबल गायब थी। जिस पर किसानों ने निगाह रखनी शुरू कर दी। दोपहर को दो युवक काटी गई केबलों का कट्टा लेने के लिए खेत में आए, जिन्हें किसानों ने काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए दोनों युवको की पहचान गाव रामराये निवासी भूपेंद्र तथा रवि के रुप में हुई। दोनों आरोपितों ने रात के खेतों से बिजली केबल व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्य साथियों के नाम भी बता दिए। सदर थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर पकड़े गए भूपेंद्र तथा रवि को नामजद कर अन्य के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।