Edited By Manisha rana, Updated: 17 Feb, 2025 03:53 PM
महेंद्रगढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ताजा मामला महेंद्रगढ़ शहर के एक किराना स्टोर का है, जहां तीन शातिर चोर महज 9 सेकंड में गल्ले से नकदी चुराकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने तुरंत पुलिस थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज देखने के बाद हुआ खुलासा
दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी दो युवक और एक महिला पहले ग्राहक बनकर दुकान में आए। उन्होंने कोल्ड ड्रिंक और पानी की पेटी खरीदने के बहाने दुकानदार को व्यस्त कर दिया। जैसे ही दुकानदार पानी की पेटी लेने अंदर की ओर गया तो एक आरोपी ने गल्ले से पैसे चुरा लिए और इशारे से बाकी साथियों को संकेत देकर फरार हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार को कुछ देर बाद शक हुआ और उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसमें साफ दिख रहा है कि चोरी पहले से योजनाबद्ध थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)