Edited By Manisha rana, Updated: 23 Apr, 2023 08:51 AM

प्रदेश में आए दिन चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला करनाल जिले के माजरा रोड़ान गांव से सामने आया है। जहां चोर घर में घुसकर सामान चोरी कर ले गए...
करनाल : प्रदेश में आए दिन चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला करनाल जिले के माजरा रोड़ान गांव से सामने आया है। जहां चोर घर में घुसकर सामान चोरी कर ले गए। वहीं दूसरा मामला गांव पधाना का है, जहां से कैश और आभूषण चोरी हुए है। दोनों मकानों के मालिकों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक माजरा रोड़ान गांव निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि उसका पुराना मकान गांव में ही है। जहां पर पुराने बर्तन रखे हुए है। बीती रात चोरों ने 30 किलो के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। उसके मकान में पीतल के बर्तन, तांबे का बैला, एल्यूमीनियम के बर्तन व अन्य काफी स्टील के बर्तन रखे हुए थे। जब वह घर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। इधर गांव पधाना निवासी विनय ने बताया कि बीती रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। जब वे सभी सुबह उठे तो देखा कि कमरा खुला हुआ था। अलमारी से 20 तोले चांदी और 12 हजार रुपए गायब मिले। घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)