Edited By Manisha rana, Updated: 10 Feb, 2025 04:23 PM
![the prisoner escaped from ambala hospital by deceiving the police](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_21_377013413aaa-ll.jpg)
अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से आज चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से आज चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हत्या के मामले में यमुनानगर जेल में बंद कैदी सिविल अस्पताल में एडमिट था और वह मौका देख फरार हो गया। इसके बाद यमुनानगर जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अंबाला पुलिस ने भी मौके पर पहुंच हालातों का जायजा लिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_21_564675530one.jpg)
एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि हमें सुबह 10 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि एक कैदी सिविल अस्पताल में एडमिट था और वह आज फरार हो गया है। हमने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की जिसमें हत्या मामले में राजबीर यमुनानगर जेल में बंद था। जिसको सिविल अस्पताल हार्ट सेंटर के अंदर उपचार के लिए लाए थे। फरार होने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया। अभी सूचना मिली है कि कैदी को लाडवा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)