Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Jan, 2026 08:01 PM

पानीपत पुलिस ने थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत भाऊपुर गांव के खेतों में हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर की वारदात का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत पुलिस ने थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत भाऊपुर गांव के खेतों में हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर की वारदात का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नौल्था गांव निवासी अनिल उर्फ अंग्रेज व जतिन के रूप में हुई है।
डीएसपी सतीश वत्स ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 3 जनवरी को थाना इसराना पुलिस को कारद भाऊपुर गांव के खेतों में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल टीम व एफएसएल की टीम सहित मौके पर पहुंची थी। मौके से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस ने महिला के शव को शिनाख्त के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने शव की शिनाखत और आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
रविवार को महिला के शव की पहचान थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली बिंदू के रूप में हुई। डीएसपी ने बताया कि थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल व उनकी टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर 24 घंटे के अंदर हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को रविवार शाम को पानीपत रेलवे स्टेशन के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करना स्वीकारा।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि दर्ज मामले में दुष्कर्म की धारा लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का प्रयास करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)