Edited By Manisha rana, Updated: 11 Nov, 2024 08:02 AM
कैथल में एक बार फिर एक्साइज विभाग का फेलियर देखने को मिला है। शुक्रवार को सी.एम. फ्लाइंग व एक्साइज विभाग की टीम ने जखोली अड्डे के नजदीक जिस अवैध ठेके को बिना अनुमति के शराब बेचते पकड़ा था, 48 घंटे बाद उसी ठेके पर रविवार शाम को खूब शराब की बिक्री हुई।
कैथल (जयपाल) : कैथल में एक बार फिर एक्साइज विभाग का फेलियर देखने को मिला है। शुक्रवार को सी.एम. फ्लाइंग व एक्साइज विभाग की टीम ने जखोली अड्डे के नजदीक जिस अवैध ठेके को बिना अनुमति के शराब बेचते पकड़ा था, 48 घंटे बाद उसी ठेके पर रविवार शाम को खूब शराब की बिक्री हुई। नियम अनुसार विभागीय टीम को अवैध रूप से पकड़े गए ठेके को सील करना चाहिए था। बड़ा सवाल है कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भी ठेके पर 48 घंटे बाद फिर से शराब बेचना, कहीं न कहीं एक्साइज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि एक्साइज इंस्पैक्टर सुरजीत कौर मौके पर जाकर फिर से जांच करने की बात कह रही हैं।
नियम अनुसार ठेका होना चाहिए था सील
विभाग के जानकार बताते हैं कि एक्साइज पॉलिसी के अनुसार जब कोई अवैध रूप से बिक्री करते हुए ठेका पकड़ा जाता है तो उसे उसी समय सील करना होता है। इसकी जिम्मेवारी उस एरिया के संबंधित इंस्पैक्टर को होती है। इसके साथ उसके अंदर जितना भी माल रखा है वह भी जब्त किया जाता है। यदि ठेके को सील नहीं किया गया तो विभाग के अधिकारियों की भी लापरवाही है। इसमें संबंधित इंस्पैक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई बनती है।
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार: शिव कुमार
सिविल लाइन थाना के एस.एच.ओ. शिव कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले एक्साइज इंस्पैक्टर की शिकायत पर बिना लाइसैंस के शराब बिक्री करने के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। जल्द आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
यह था मामला
शुक्रवार को सी.एम. फ्लाइंग व एक्साइज विभाग की ज्वाइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के अंडरब्रिज के निचले चल रहे अवैध ठेके को पकड़ा था, जिससे 48 बोतलें देसी शराब व गल्ले से नकदी जब्त की गई थी। कार्रवाई में गुप्तचर विभाग के इंस्पैक्टर विजेंद्र सिंह और एक्साइज विभाग की इंस्पैक्टर सुरजीत कौर शामिल थी। उन्होंने बताया था कि पहले उस जगह पर अधिकृत ठेका होता था, जिसको बाद में यहां से शिफ्ट कर दिया गया था। यहां अब एक ठेका बिना लाइसैंस के चल रहा था, जिसके पास गवर्नमैंट की तरफ से कोई अनुमति नहीं थी। टीम को रेड के दौरान ठेके से 48 बोतलें शराब की मिली हैं जिनमें अद्दे और पव्वे भी शामिल थे। इंस्पैक्टर सुरजीत कौर ने बताया था कि एक हफ्ता पहले यहां से पुराने ठेके को आगे शिफ्ट किया गया था। ठेका आगे चले जाने के कारण इस जगह को खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही थी। जिस समय टीम ने रेड की, उस समय भी कारिंदा शराब की बिक्री कर रहा था। वह टीम को देखते ही कैश को गले में छोड़ कर भाग निकला। टीम ने मौके पर आरोपी सेल्समैन का मोबाइल व देसी शराब एवं नकदी जब्त की थी। टीम ने अज्ञात के खिलाफ इसकी शिकायत सिविल लाइन में की है।
अवैध ठेका किसका और कौन चला रहा था, टीम ने नहीं की जांच
शुक्रवार को कार्रवाई करने पहुंची सी.एम. फ्लाइंग व एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने इस संदर्भ में सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिस जगह पर बिना अनुमति का ठेका चल रहा था, उस जगह का मालिक कौन है और किसके इशारे पर यह चलाया जा रहा था, टीम ने इसकी कोई जांच नहीं की, जबकि अवैध रूप से चल रहे ठेके पर सुरेंद्र एंड कंपनी लिखा हुआ साफ तौर पर दिख रहा है।
जिस जगह में ठेका चल रहा, उसके मालिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई : सुरजीत कौर
एक्साइज विभाग की इंस्पैक्टर सुरजीत कौर ने बताया कि उन्होंने 2 दिन पहले जिस ठेके को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा था, अब दोबारा से उसी ठेके पर फिर से शराब बिक्री की बात सामने आई है। वह सोमवार को टीम के साथ दोबारा मौके पर जाकर जांच करेंगी। जिस मालिक की जगह में अवैध ठेका चल रहा है, अब उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)