अश्लील फिल्म से SHO को फसाना चाह रहा था गिरोह, तीन को दबोचा...आरोपियों ने यूं बनाया प्लान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Feb, 2025 06:20 PM

the gang was trying to trap the sho with an obscene film caught three

जींद में SHO के खिलाफ आ रही यौन उत्पीड़न की शिकायतों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए SP राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पत्रों के माध्यम से पुलिस को यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत...

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में SHO के खिलाफ आ रही यौन उत्पीड़न की शिकायतों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए SP राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पत्रों के माध्यम से पुलिस को यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिनकी जांच में ये शिकायत झूठी पाई गई है। भेजी गई वीडियो में जीन्द पुलिस का कोई भी कर्मचारी नहीं है। यह वीडियो किसी पोर्न साइट से डाउनलोड करके भेजी गई है।

इसी मामले में जींद के SHO ने भी थाना शहर जीन्द में एक शिकायत दी थी। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ दिनांक 31 दिसंबर, 2024 को किसी अज्ञात युवती ने शिवानी नाम से यौन शोषण व बलात्कार के बारे में डाक द्वारा शिकायत पुलिस विभाग को भेजी थी। जिसमें दरखास्त के साथ एक अश्लील वीडियो की पेन ड्राइव भी शामिल थी। साजिशकर्ता ने अपना नाम शिवानी निवासी उज्जैन नगर जींद का दर्शाया हुआ था।

छवि खराब करना चाहते थे आरोपी

SIT ने मामले की जांच करते हुए पाया कि बिजेन्द्र मोर वासी जाजनवाला ने राजकुमार उर्फ राजू व अन्य के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत एसएचओ को झूठे केस में फंसाने, उस पर दबाव बनाने, उसकी समाज व पुलिस विभाग में छवि धूमिल करने के लिए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी थी। 

पुलिस ने गंभीरता दिखाई तो आए काबू

मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उप अधीक्षक नरवाना अमित कुमार एचपीएस की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला थाना एसएचओ नीलम देवी, सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह व एएसआई अवतार सिंह को एसआईटी में लगाया गया। जांच के दौरान इस मामले में टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान सपना उर्फ शिवानी वासी बाहडिया मोहल्ला जींद, राजकुमार उर्फ राजू वासी गांव बालू जिला कैथल और नीरज वासी गांव पडाना जिला जीन्द के रूप में हुई है। 

दो दिन का लिया रिमांड

तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके राजकुमार उर्फ राजू का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जबकि अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!