Edited By Isha, Updated: 22 Oct, 2024 06:58 PM
हरियाणा में छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख बदल दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने एक ऑर्डर जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर के बजाय 30 अक्टूबर की कर दी जाए।
चंडीगढ़ः हरियाणा में छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख बदल दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने एक ऑर्डर जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर के बजाय 30 अक्टूबर की कर दी जाए।
इससे पहले सरकार ने आदेश जारी कर दीपावली की छुट्टी की तारीख बदली थी। बता दें कि दीपावली के अवकाश को लेकर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इस वजह से सरकार ने छुट्टियों की तारीख बदलने का आदेश जारी किया है।
गौर रहे कि इससे पहले हरियाणा में दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर 2024 के बजाए 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश का नोटिस जारी किया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिवाली त्यौहार के अवसर पर 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा।