नकली सरसों की सप्लाई करने वाले आढ़तियों का होगा बहिष्कार, इस मंडी में लिया गया फैसला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Apr, 2025 02:58 PM

the commission agents who supply fake mustard will be boycotted

हरियाणा की इस अनाजमंडी में नकली सरसों सप्लाई करने वाले आढ़तियों का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं मंडी से गोदाम में भेजी जा रही सरसों को रिजेक्ट करने पर आढ़तियों में भी रोष है। ऐसे में जहां किसानों की पेमेंट में देरी होगी वहीं मंडी अधिकारियों ने कुछ बैग...

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी अनाजमंडी में नकली सरसों सप्लाई करने वाले आढ़तियों का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं मंडी से गोदाम में भेजी जा रही सरसों को रिजेक्ट करने पर आढ़तियों में भी रोष है। ऐसे में जहां किसानों की पेमेंट में देरी होगी वहीं मंडी अधिकारियों ने कुछ बैग रिजेक्ट करने की बात कही है। साथ ही सरसों रिजेक्ट ना हो, इसके लिए मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगाये गये हैं। मंडी में सरसों का उठान धीमा होने के चलते पूरी मंडी में सरसों के ढेर लगे हैं।

बता दें कि दादरी सहित प्रदेश की दूसरी मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद जारी है। पहले जहां सर्वेयर द्वारा ढेरियां रिजेक्ट करने पर हैंडलिंग एजेंट ने विरोध किया। जिसके चलते भी खरीद प्रक्रिया प्रभावित हुई। वहीं अब गोदाम में जाने वाली सरसों को रिजेक्ट करने का मामला सामने आया है जिससे आढ़तियों में रोष है। 

PunjabKesari

नकली सरसों सप्लाई करने वालों का होगा बहिष्कार- गर्ग 

आढ़ती विनोद गर्ग ने कहा कि मंडी में किसान जो सरसों लेकर आ रहे हैं वह पूरी तरह से साफ-सुथरी है। इसके बावजूद भी मंडी में इलैक्ट्रिक झरने लगाकर सरसों को साफ किया जा रहा है और उसके बाद बैगों में भरकर उठान करवाया जा रहा है। इसके बावजूद गोदाम में जाने के बाद सरसों को साफ नहीं होने की बात कहकर रिजेक्ट किया जा रहा है और गाड़ियां वापस मंडी लौटाई जा रही हैं। जिससे आढ़तियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं किसानों की पेमेंट में भी देरी होगी। उन्होनें कहा कि नकली सरसों की सप्लाई करने पर आढति का बहिष्कार किया जाएगा।

आगे नहीं आएगी इस प्रकार की समस्या- सचिव

मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि पूरी गाड़ियां रिजेक्ट नहीं की गई है। कुछ बैग में डस्ट आदि अधिक होने पर उन्हें वापिस भेजा है। संबंधित हैंडलिंग एजेंट उनको साफ कर वापिस भेज देंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आढ़तियों, खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई है और मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगवा दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!