अपना आशियाना बचाने के लिए धक्के खा रहा लोहार समुदाय, इस खाप ने दिया समर्थन, सरकार को अल्टीमेटम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2025 08:45 PM

the blacksmith community is struggling to save their homes

लोहार जाति के करीब 35 परिवार अपना आशियाना बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर के सेक्टर-8 में रहने वाले लोहार जाति के करीब 35 परिवार अपना आशियाना बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। वे इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं व जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें समस्या का समाधान होता हुआ नहीं दिख रहा है। 

अब उन्होंने फिर से विधायक सुनील सांगवान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं फोगाट खाप से सहयोग व समर्थन मांगते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हो हुआ तो वहीं पर धरना शुरू करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा दादरी के सेक्टर-8 में रहने वाले लोहार जाती के 35 परिवारों को 20 दिन में जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया। अल्टीमेटम खत्म होने के बाद से वहां पर झुग्गी, कच्चे-पक्के मकान बनाकर रहने वाले लोगों के समक्ष आशियाना खोने का डर सताने लगा है। जिसके बाद से वे अपने स्तर पर इधर-उधर भागदौड़ कर उसे बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे सुबह दादरी विधायक सुनील सांगवान से मिले और न्याय की गुहार लगाई। वहीं बाद में स्वामी दयाल धाम पर पहुंचकर फोगाट खाप से सहयोग व समर्थन मांगा। 

गहने-बर्तन तक बेचे

पीड़ित परिवार के सदस्य जितेंद्र, गुड्‌डी व फरीरचंद आदि ने कहा कि वह अपने गहने, बर्तन बेचकर 2600 गज जमीन बेची थी। जिसकी रजिस्ट्री व एग्रीमेंट उनके पास है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस जमीन को एक्वायर कर लिया गया है। लेकिन उन्हें ना ही जमीन के बदले जमीन मिली और ना ही कोई मुआवजा।

पीड़ितों ने कहा- हमें बेघर किया जा रहा

उन्होनें कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अब उन्हें बेघर किया जा रहा है। वहीं फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन व धरना करेंगे तो खाप उनके साथ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!