Edited By Isha, Updated: 27 Feb, 2020 03:13 PM
सोनीपत के गांव जाखोली में बीती देर ग्राम सचिवालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद ग्राम
सोनीपत(पवन राठी)- सोनीपत के गांव जाखोली में बीती देर ग्राम सचिवालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद ग्राम पंचायत का सारा रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते ग्राम सचिवालय में आग लग गई और आग लगने से ग्राम पंचायत का सारा का सारा रिकार्ड जलकर खाक हो गया आग लगने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है इसका पता लगाना चाहिए। हालांकि आग लगने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस सचिवालय में आग लगी है उसमें रात को लाइट नहीं थी, और बिना किसी शॉर्ट सर्किट के यहां पर आग नहीं लग सकती। पुलिस गहनता से जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगवा रही है।