Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 08:22 PM

भिवानी के जीताखेड़ी में नाबालिग को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल लड़के को हांसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
भिवानी : भिवानी के जीताखेड़ी में नाबालिग को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल लड़के को हांसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार जीताखेड़ी गांव का रहने वाला 17 वर्षीय साहिल रविवार शाम को गांव में ही मंदिर में पूजा करने जा रहा था। तभी कार से साहिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। रोड़ पर घायल साहिल को देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया। जब मौके पर पहुंचकर साहिल का घायल अवस्था में हांसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने सहिल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)