Edited By Isha, Updated: 23 Sep, 2024 06:16 PM
नरवाना-सिंगवाल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 28 वर्षीय अध्यापिका की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में सिंगवाल गांव निवासी मनोज ने बताया कि उनकी भतीजी पूजा सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी
जींद: नरवाना-सिंगवाल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 28 वर्षीय अध्यापिका की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में सिंगवाल गांव निवासी मनोज ने बताया कि उनकी भतीजी पूजा सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी। वह टीजीटी साइंस की पोस्ट पर तैनात थी।
उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी परिवार के साथ नरवाना में ढाकल रोड पर रहती थी। वह अपने मकान से रविवार को सिंगवाल आने के लिए स्कूटी पर निकली थी। जब वह नेशनल हाईवे 52 पर कैंदु पीर के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से उसके सिर में लगी चोट के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सदर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर सड़क दुर्घटना करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।