Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2023 03:07 PM

फतेहाबाद जिले के सरकारी स्कूल में छुट्टी होने पर एक छात्र घर जाने की जल्दी में अध्यापक से टकरा गया। आरोप है कि इसके बाद अध्यापक ने उसको बुरी तरह से पीटा, जिससे छात्र को गुम चोटें आई हैं और उसे पहले बड़ोपल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाद में...
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के सरकारी स्कूल में छुट्टी होने पर एक छात्र घर जाने की जल्दी में अध्यापक से टकरा गया। आरोप है कि इसके बाद अध्यापक ने उसको बुरी तरह से पीटा, जिससे छात्र को गुम चोटें आई हैं और उसे पहले बड़ोपल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाद में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बच्चे के पिता ने बताया कि वह फतेहाबाद में रहता है और उसका परिवार गांव धारनिया में रहता है। शुक्रवार को साढ़े 3 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो उसका बेटा स्कूल से घर जाने की जल्दी में स्कूल के गेट पर खड़े स्कूल के अध्यापक से टकरा गया। आरोप है कि इसके बाद अध्यापक ने उसके बेटे से मारपीट शुरु कर दी। अधिकारी के अनुसार अभी तक बच्चे से मारपीट की कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो इस मामले में जांच करके उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)