Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Sep, 2025 09:35 PM

क्षेत्र में 1200 से अधिक क्लोज़्ड फर्मों पर लगभग 181 करोड़ रुपये का नेट टैक्स बकाया है
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : आबकारी एवं कराधान विभाग बंद फर्मों से टैक्स वसूली के लिए सख्त अभियान चला रहा है। विभाग के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र में 1200 से अधिक क्लोज़्ड फर्मों पर लगभग 181 करोड़ रुपये का नेट टैक्स बकाया है। उप आयुक्त सरोज चौधरी ने बताया कि विभाग ने करीब 5 फर्मों का पता लगा लिया है और उनकी संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
27 सितंबर को ओटीएस पार्ट-2 स्कीम की समयसीमा पूरी हो रही है। इस स्कीम के तहत 1 लाख तक के बकाए पर 100 प्रतिशत छूट, 1 से 10 लाख तक 40 प्रतिशत टैक्स जमा कर समझौता, जबकि 10 लाख से 1 करोड़ तक 50 प्रतिशत टैक्स पर निपटान का प्रावधान है। 10 करोड़ से अधिक बकाए वालों का केवल मूल टैक्स लिया जाएगा और पेनल्टी व ब्याज पूरी तरह माफ है।
अधिकारी सरोज चौधरी ने बताया कि छोटे डीलर्स ने योजना का पूरा लाभ उठाया है और अब बड़े डीलर्स को भी इसका फायदा लेने के लिए 27 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन करने की अपील की। इसके बाद पैन और आधार से खोजकर टैक्स की वसूली की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)