Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Aug, 2023 01:09 PM

नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस हिंसा पर राज्यसभा सांसद व हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बयान जारी...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस हिंसा पर राज्यसभा सांसद व हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बयान जारी किया है। उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि भाईचारा बनाए रखें। एक दूसरे के प्रति सद्भभावना रखकर मदद करें। इसके साथ ही नूंह हिंसा को सुशील गुप्ता ने साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये जो साजिश हु है, उसमें ना फंसे।
वहीं इस दौरान सुशील गुप्ता ने हरियाणा की गठबंधन सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है, फिर भी ऐसी घटना हुई। गौरतलब है कि हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है। आप नेता ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई है। इसके अलावा उन्होंने हिंसा की साजिश करने वाले लोगों को सरकार को जेल में डाले चाहे वह किसी भी समुदाय के हों। अंत में उन्होंने कहा हरियाणा ऐसा नहीं है, हरियाणा की जनता से अपील है कि वो अपने आप को धर्म और जाति की लड़ाई में झोंके, हरियाणा शिक्षित और पढ़े लिखे लोगों का प्रदेश है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)