Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Jun, 2023 09:26 PM

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सिरसा में हुई केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गौरवशाली भारत रैली पर तंज कसते हुए कहा कि यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है...
सिरसा : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सिरसा में हुई केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गौरवशाली भारत रैली पर तंज कसते हुए कहा कि यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। भीड़ दिखाने के लिए पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों को सादी वर्दी में पंडाल में बैठाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी अपना आधार खो चुकी है। हरियाणा के लाल केजरीवाल को लोग चाहते लगे हैं। राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता आज सिरसा में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की बदहाली पर कोई सवाल न पूछ सके इसलिए किसान नेताओं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व सरपंचों को या तो पुलिस ने गिरफ्तार किया या हाऊस अरेस्ट किया गया। ऐसे हथकंडे अपनाकर बीजेपी सरकार जनता को आवाज को दबा नहीं सकती। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिरसा की जनता को मेडिकल कालेज की सौगात दी। लेकिन वर्ष 2022 में माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मेडिकल की आधारशिला रखी इसके बाद से एक भी ईंट नहीं लगी। अब तो आने वाली सरकार ही मेडिकल कॉलेज बनवाएगी और जनता को सौगात देगी। इसलिए गृहमंत्री झूठ बोल रहे हैं।
सुशील गुप्ता ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सरकार ने पूरी तागत झोंक दी। पूरा सरकारी तंत्र इसी काम में लगा था, फिर भी शाम साढ़े चार बजे तक रैली स्थल पर मात्र 150 लोग ही थी। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में बैठाकर पंडाल भरा गया। इससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार हरियाणा की जनता का विश्वास खो चुकी है और हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को जनता चाहने लगी है। यह बात भी बीजेपी को पच नहीं रही। कृषि मंत्री जेपी दलाल हों या जनता का विश्वास खो चुके बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ कहते हैं हरियाणा में आप का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में आप के सामने बीजेपी टिक नहीं पाई। दिल्ली में बीजेपी के मात्र तीन विधायक बने और वह थ्री व्हीलर पार्टी बन गई। इसी तरह पंजाब में बीजेपी के मात्र दो विधायक जीते और वह साइकिल पार्टी बन गई। इससे यह साबित होता है बीजेपी जनता के मन से उतर चुकी है और विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उभर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)