2 बच्चों की मां अब चीन में दिखाएगी अपना दमखम, पैरा एशियन गेम्स में हुआ चयन

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Oct, 2023 07:12 PM

suman will now show her strength in china selected in para asian games

पानीपत के सिवाह गांव की बहु सुमन पैरा एशियन गेम्स में अपना जौहर दिखाएंगी। एशियन पैरा गेम्स में सुमन का वेटलिफ्टिंग में चयन हुआ है...

पानीपत (सचिन शर्मा) : 2023 के एशियन गेम्स में देश के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरया। अब 22 अक्टूबर से चीन में पैरा एशियन गेम्स होने जा रही है। पानीपत के सिवाह गांव की बहु सुमन पैरा एशियन गेम्स में अपना जौहर दिखाएंगी। एशियन पैरा गेम्स में सुमन का वेटलिफ्टिंग में चयन हुआ है। सुमन का पैरा एशियाई गेम में चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है और बधाई देने आने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। परिवार को सुमन से पूरी उमीद है कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर ही वापस लौटेंगी। सुमन हरियाणा से पैरा एशियाई गेम्स में भाग लेने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं।

PunjabKesari

वॉलीवाल छोड़कर चुना वेटलिफ्टिंग

सुमन ने 2021 में ही वेट लिफ्टिंग की तैयारी करना शुरू किया था। लेकिन सुमन की महेनत और लगन की वजह से वह बहुत की कम समय में इस मुकाम पर पहुंच गई और एशियन गेम्स में उसका सेलेक्शन हुआ। आज दिल्ली से सुमन चीन के रवाना हुई है। 22 अक्टूबर सुमन एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी।

PunjabKesari

पति ने बढ़ाया हौसला

सुमन ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि पति प्रदीप का साथ मिलने से कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली। शुरुवात में वो वॉलीवाल गेम खेलती थी। करीब तीन साल तक उन्होंने वॉलीवाल का गेम खेला और  गोल्ड मेडल के साथ कई मेडल भी जीते। एक दिन वह अपने पति प्रदीप के साथ वॉलीवाल कॉम्पिटिशन में गए थी, जब उनके पति ने उससे वेट उठवा कर देखा तो पहली बार में काफी सारा वेट उठा लिया। तभी प्रदीप को एहसास हुआ कि वह वेट लिफ्टिंग में नए आयाम स्थापित कर सकती है और बहुत आगे तक बढ़ सकती है।

PunjabKesari

सुमन के पति प्रदीप बताते हैं कि जब सुमन से वेट उठवाकर देखा तो पहली बार में ही उसने बड़ा वेट उठा लिया और उसे अंदाज़ा हो गया कि सुमन इस खेल में भी बेहतर कर सकती है। तो उसने सुमन को गांव के ही जिम में ट्रेनिंग करवाना शुरू कर दिया। लगातार बेहतर होता देख जिनके कोच को भी लगा कि आने वाला समय कुछ बेहतर होने वाला है तो सुमन की लगन के साथ वह भी उसका साथ देते चले गए। जिम में मात्र अकेली महिला सुमन ही प्रेक्टिस किया करती थी और आज हरियाणा से पैरा एशियाई गेम में हरियाणा को रिप्रेजेंट करने वाली भी वह अकेली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

बता दें की सुमन ग्रहणी है और वह पैरों से दिव्यांग है। वह दो बच्चों की माँ है। सुमन शुरुआत में अपना सिलाई सेंटर भी चलती थी और दूसरी बच्चियों को भी सिलाई की ट्रेनिंग देती थी। इसी के साथ-साथ उन्होंने अपना खेलों में करियर चुना और अब अपनी मेहनत के बल पर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!