Edited By Isha, Updated: 06 May, 2023 01:32 PM

सोनीपत जिले के शामड़ी गांव निवासी 10वीं कक्षा के छात्र विनोद की हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने आठ घंटे के अंदर शामड़ी के बिजवा रोड से गिरफ्तार कर लिया। तीन में से एक आरोपी की दो माह पहले छात्र से कहासुनी हुई थी, जिसका बदला
पानीपत: सोनीपत जिले के शामड़ी गांव निवासी 10वीं कक्षा के छात्र विनोद की हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने आठ घंटे के अंदर शामड़ी के बिजवा रोड से गिरफ्तार कर लिया। तीन में से एक आरोपी की दो माह पहले छात्र से कहासुनी हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने दो साथियों के साथ 27 बार चाकू से वार कर छात्र की हत्या की थी। पोस्टमार्टम के दौरान शव पर 27 घाव मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
पानीपत जिले में थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहित, सचिन उर्फ अमन और सचिन उर्फ चीता के रूप में हुई। आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपी सचिन उर्फ चीता की गत फरवरी में विनोद के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
इसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सचिन उर्फ चीता ने अपने साथी आरोपी सचिन उर्फ अमन व मोहित के साथ मिलकर विनोद को मारने की योजना बनाई। आरोपी मोहित की विनोद के साथ भी दोस्ती थी। योजना के अनुसार तीन मई की शाम मोहित बाइक लेकर विनोद के घर गया। विनोद को खेतों में घूमने की बात कहकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर ले गया। वहां रास्ते में उसे सचिन उर्फ चीता व सचिन उर्फ अमन मिले। योजना के अनुसार वे दोनों भी मोहित के साथ बाइक पर बैठ गए।
तीनों बाइक को पुगथला रोड पर गांव से कुछ दूर चलने पर ड्रेन नंबर नौ की पटरी से होते हुए काकौदा गांव की सीमा में ले गए। जहां आरोपियों ने डीआर कॉलेज के समीप ड्रेन की पटरी पर विनोद को बाइक से उतारकर चाकू घोंपकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। शव को वहीं छोड़कर बाइक सहित तीनों आरोपी वापस गांव आ गए।