Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Apr, 2025 09:18 PM

जुलाना क्षेत्र के गांव ढिगाना में एक स्कूली छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जुलाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जींद : जुलाना क्षेत्र के गांव ढिगाना में एक स्कूली छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जुलाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जुलाना क्षेत्र के गांव ढिगाना की सोनम 12th क्लास में पढ़ती थी। बीते मंगलवार को जब परिजन दाएं-बाएं हुए तो सोनम ने चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार वालों ने जब घर आकर देखा तो सोनम फांसी पर लटकी हुई थी। परिजन सोनम को जींद के सिविल अस्पताल ले गए। पुलिस ने अगले दिन शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि सोनम की उसके भाई से मोबाइल को लेकर को कहासुनी हुई थी। उन्होनें कहा कि ओर तो कोई ऐसी बात नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)