तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, छप्पर गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, एक व्यक्ति घायल
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 08 Jun, 2023 05:02 PM

शहर के गांव चामधेड़ा में तेज आंधी के कारण एक छप्पर गिर गया। जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): शहर के गांव चामधेड़ा में तेज आंधी के कारण एक छप्पर गिर गया। जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
पड़ोसियों ने मृतक के लड़कों को फोन पर दी सूचना
मृतक महिला के पुत्र दिनेश कुमार ने बताया कि वह गांव चामधेडा का निवासी है। उसने शाम के समय करीब पांच बजे अपने घर पर फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। सुबह उसने फिर घर फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि तुम्हारे घर का छप्पर गिर गया है।
ग्रामीणों की मदद से दोनों को निकाला गया बाहर
जिसके बाद वह घर पर आया तो देखा कि घर पर माता व पिता छप्पर के नीचे दबे हुए थे। उसने ग्रामीणों की मदद से दोनों को छप्पर से बाहर निकाला। उसके बाद वह दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने पिता को अधिक चोट होने के कारण उपचार के लिए नारनौल रेफर और माता को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम छाया रहा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

बहादुरगढ में तेज आंधी और बारिश, पानी से लबालब हुई सड़कें...शहर की बत्ती भी हुई गुल

तेज आंधी से सैंकड़ों पेड़ टूटे, कई मार्ग अवरुध हुए...वाहन चालक परेशान

हरियाणा में 3 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान की भी चेतावनी...भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Alert: हरियाणा में आंधी, तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें मौसम की ताजा अपडेट

Haryana Weather Update: कई जगह बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानिए कहां है आंधी-तूफान की संभावना

तेज रफ्तार का कहर: 2 युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, फिर बुरी तरह रौंदा... दोनों की मौत

पानीपत में तेज रफ्तार कैंटर का कहर, बाइक सवार दोस्तों को उड़ाया, 2 की मौत, 1 गंभीर, तीनों के नहीं...

रोहतक में फायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर घायल, मजदूरों के साथ हुई कहासुनी

नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने ऑटो को बुरी तरह कुचला, महिला समेत 2 की मौत

Ambala Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, 11 लोग घायल, 4 गंभीर घायल