Edited By Isha, Updated: 02 Apr, 2025 03:30 PM

अनाज मंडी में जहां गेहूं की आवक शुुरू हो गई .है वहीं खरीदी गई सरसों का उठान धीमा होने के कारण आगामी दिनों में गेहूं की खरीद प्रभावित हो सकती है। सरसों की खरीद के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने
चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): अनाज मंडी में जहां गेहूं की आवक शुुरू हो गई .है वहीं खरीदी गई सरसों का उठान धीमा होने के कारण आगामी दिनों में गेहूं की खरीद प्रभावित हो सकती है। सरसों की खरीद के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे नगराधीश जितेंद्र कुमार ने वेट बढ़ाने के चक्कर में मिट्टी व रेत मिलाने की शिकायत पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही आढतियों को साफ-सफाई करके बोरियों में भरने की बात कह चेतावनी दी कि कोई मिलावट नहीं होनी चाहिए। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल इस समय मंडियों में सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही सरसों की आवक में तेजी आई है। वहीं एक अप्रैल से गेहूं की खरीद भी शुरू हो गई है। चरखी दादरी जिला की मंडियों में अब तक करीब 90 हजार क्विंटल से अधिक सरसों किसानों द्वारा मंडी लाई गई है। जिसमें से करीब 25 हजार क्विंटल की खरीद एजेंसी द्वारा खरीद भी की गई है। उठान कार्य धीमा होने के कारण मंडी में सरसों के ढेर लगे हैं।
गेहूं की आवक भी शुरू हो गई है लेकिन नमी के चलते खरीद शुरू नहीं की गई है। नगराधीश जितेंद्र कुमार ने मार्केट कमेटी अधिकारियों के साथ मंडी का निरीक्षण कर किसानों व आढतियों से चर्चा की। इस दौरान आढतियों व किसानों ने खरीद के दौरान आने वाली परेशानियों बारे अवगत करवाया।
नगराधीश ने निर्देश दिये कि खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध करें और खरीद के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो। मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने के निर्देश मिले हैं। मंडी में जो गेहूं आया है उसमें नमी की मात्रा 14 प्रतिशत से अधिक होने के कारण खरीद नहीं की गई। वहीं प्रबंधों के दावे करते हुए कहा कि सरसों उठान में तेजी लाई जाएगी।