दो पक्षों में झगड़ा जमकर हुई पत्थरबाजी, 1 पुलिसकर्मी घायल, रोहतक रेफर

Edited By Shivam, Updated: 21 Aug, 2021 05:01 PM

stone pelting broke out between two sides 1 policeman injured

चरखी दादरी जिले के गांव पेंतावास कला में कल देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष की ओर से 112 नंबर पर कॉल की गई, जिसके 8 मिनट बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंचने के बाद दोनों पक्ष एकत्रित हो गए और आपस में कहासुनी हो गई।

चरखी दादरी (नरेन्द्र): चरखी दादरी जिले के गांव पेंतावास कला में कल देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष की ओर से 112 नंबर पर कॉल की गई, जिसके 8 मिनट बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंचने के बाद दोनों पक्ष एकत्रित हो गए और आपस में कहासुनी हो गई।

उसके बाद दोनों पक्षों ने पथराव शुरू दिया जिसमें पुलिस टीम इंचार्ज एएसआई महेंद्र सिंह के सिर में पत्थर लग गया जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में उनको दादरी के सामान्य अस्पताल ले जा गया जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया है। 

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई अच्छी पहल 112 पर कॉल आई थी। फोन कॉल के बाद पुलिस गांव पैंतावास में पहुंची और दोनों पक्षों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें एएसआई महेंद्र के सिर में पत्थर लग गया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से गिरफ्तारियां भी की गई हैं जिनको कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!