Edited By Nitish Jamwal, Updated: 31 Jul, 2024 07:34 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव, ऐसे में अलग-अलग जगह बीजेपी पार्टी के कार्यक्रम हो रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली करनाल पहुंचे।
करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव, ऐसे में अलग-अलग जगह बीजेपी पार्टी के कार्यक्रम हो रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली करनाल पहुंचे। उनका करनाल में स्वागत समारोह रखा गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल मीडिया के सामने कहते हुए नजर आए कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में करनाल में पहुंचा हूं। आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में बीजेपी पार्टी के जो लाखों कार्यकर्ता हैं वो काम में लगे और पार्टी को मजबूत बनाए इसलिए मैं मिलने आया हूं।
वहीं संजय सिंह द्वारा अनुराग ठाकुर को गोली मार छाप नेता कहने पर मोहन लाल बडोली ने कहा कि उन्होंने किस भाव से ये बयान दिया है, वो जानकारी लेकर राय देंगे। वहीं कांग्रेस की तरफ से जातिगत जनगणना की जो लगातार बात करती है। उस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बांटने और तोड़ने की राजनीति की है। कभी वो जातिवाद, परिवारवाद कभी क्षेत्रवाद की बात करेंगे, उनका यही चाल चरित्र है।
वहीं जब अनुराग ठाकुर की तरफ से संसद में नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछने के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी जाति बता देनी चाहिए, कोई जाति पूछ रहा है तो उसमें गलत क्या है। दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा अपनी यात्रा पूरी करके चले जाएंगे, जनता उन्हें यात्रा पर भेज देगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)