Edited By Manisha rana, Updated: 26 Mar, 2025 12:08 PM

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और आप जयपुर के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है।
हरियाणा डेस्क : अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और आप जयपुर के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे भिवानी, चरखी दादरी सहित कई अन्य इलाकों के लोगों को फायदा होगा।
बता दें कि रेलवे द्वारा जयपुर से नीम का थाना, डाबला, रेवाड़ी आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जयपुर- भिवानी- जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 09733/ 34 जयपुर- भिवानी- जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 से 30 अप्रैल तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर में भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)