सोनीपत: तेज रफ्तार ने छीनी 2 पुलिस वालों की जिंदगी , नेशनल हाईवे 44 पर हुआ हादसा

Edited By Isha, Updated: 09 Jan, 2024 01:34 PM

sonipat road accident 2 man died in gt road car collision

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर एक बार फिर  तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां देर रात  पिआऊ मनियारी में कार की ट्रक में टक्कर से कार सवार दिल्ली पुलिस में कार्यरत दो इंस्पेक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की

सोनीपत (सन्नी मालिक):  सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी के पास देर रात आगे चल रहे ट्रक में टकराने से कार सवार दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गई। हादसा ट्रक चालक के  अचानक ब्रेक लगाने हुआ। हादसे में कार ट्रक में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होकर ढांचा बन गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोडक़र मौके से भाग गया।

मिली जानकारी के अनुसार झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित गांव दादनपुर निवासी दिनेश बेनीवाल और जींद के नरवाना निवासी रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे। दिनेश बेनीवाल दिल्ली के हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में और रणधीर चहल आदर्श नगर थाना दिल्ली में नियुक्त थे। दोनों देर रात वेन्यू कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की तरफ आ रहे थे। कार को दिनेश बेनीवाल चला रहे थे। जब वह देर रात साढ़े 11 बजे कुंडली से आगे प्याऊ मनियारी के पास पहुंचे तो अचानक उनके आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिससे कार ट्रक में टकरा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों इंस्पेक्टर की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना से एसआई कटार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों शवों को नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

 इस हादसे की जानकारी देते हुए कुंडली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर कटार सिंह ने बताया कि रात प्याऊ मनियारी के पास हादसे में कार सवार दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर दिनेश और रणबीर सिंह है, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं, और मामले में जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!