Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 May, 2024 07:42 PM
पिहोवा उपमंडल में भाजपा की रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को फ्यूज बल्ब बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है...
कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): पिहोवा उपमंडल में भाजपा की रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को फ्यूज बल्ब बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे उज्ज्वला योजना की बात हो जनधन खातों की बात हो या फिर और विकास कार्यों की बात की हो। इसी के बूते पर लोकसभा में 400 पार के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री नायाब डबवाली में अशोक तंवर के काफिले पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम सैनी ने कहा कि सबको वोट देने और वोट मांगने का अधिकार है। प्रत्याशियों को इस तरह से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है।इस दौरान आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के कल को होने वाले रोड शो को लेकर कहा कि जेल से छूटने के बाद व्यक्ति खुद को ज्यादा इज्जतदार समझता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)