Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Apr, 2025 06:50 PM

सोनीपत के गांव कामी रोड पर किसान की करीब 3 एकड़ खेतों में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोनीपत (सन्नी मलिक): एक तो मौसम की मार और अब खेतों में आगजनी की घटनाओं ने किसानों की परेशानी बढ़ा रखी है। आज सोनीपत के गांव कामी रोड पर एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक किसान की करीब 3 एकड़ खेतों में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार हाइ एक्सटेंशन की तारों से निकली चिंगारी की वजह से गांव कामी का रहने वाले किसान जयपाल सिंह की 3 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई है। हालांकि जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसान ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और उचित मुआवजा की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)