गोहाना में भैंसों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराई, मानसा से यूपी जा रहे थे, चालक अरेस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Feb, 2025 01:47 PM

sonipat news pickup truck loaded with buffaloes collided with divider in gohana

गोहाना में गोहाना-जींद हाईवे पर बिचपड़ी गांव के पास भैंसों से भरी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पिकअप में भरी भैंस और कटड़े को बाहर निकाला।

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में गोहाना-जींद हाईवे पर बिचपड़ी गांव के पास भैंसों से भरी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाड़ी जींद की ओर से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पिकअप में भरी भैंस और कटड़े को बाहर निकाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें नशे के टीके, करीब 10 जोड़ी कपड़े और रस्सियां मिलीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह गाड़ी एक पशु तस्करी गिरोह से जुड़ी हो सकती है।  

दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण गाड़ी से गिरीं भैंसें 

प्राथमिक जांच में यह पता चला कि पिकअप गाड़ी में मौजूद भैंसों को पंजाब के मानसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, आमतौर पर इस गाड़ी में 2 ही पशु आराम से आ सकते हैं, लेकिन इसमें 6 पशुओं को ठूंसकर भरा गया था, जिससे उनकी हालत दयनीय थी। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कुछ भैंसें नीचे गिर गईं और घायल हो गईं। ग्रामीणों ने सभी पशुओं को गाड़ी से निकालकर गांव में सुरक्षित स्थान पर बांध दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

भैंस चोरी की घटनाएं आई सामने

बता दें बिचपड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गोहाना और आसपास के गांवों में पिछले कई महीनों से लगातार भैंस चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस में कई बार शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का मानना है कि यह हादसा एक बड़े गिरोह के सक्रिय होने का संकेत हो सकता है, जो पशु तस्करी और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता है क्योंकि पिछले हफ्ते हिसार के एक गांव से रात के समय कुछ चोर 2 भैंसों को चोरी करके ले गए थे जो गांव के सीसीटीवी में लगे कमरे में कैद हो गए थे, उन चोरों के साथ एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी भी थी। इस पूरे मामले पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!