Edited By Manisha rana, Updated: 18 Nov, 2024 05:05 PM
सोनीपत के गांव मुकीमपुर में चचेरे भाईयों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत (सन्नी मलिक): जिले में आपसी रंजिश में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात सोनीपत के गांव मुकीमपुर में चचेरे भाईयों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद बहालगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चचेरे भाईयों ने की हत्या
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मुकीमपुर का रहने वाला 50 वर्षीय का कप्तान दिल्ली एमसीडी में कच्चे कर्मचारी के पद पर तैनात था और उसकी अपने चचेरे भाईयों के साथ किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते उसके 3 चचेरे भाईयों ने देर रात कप्तान को बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। कप्तान के शव को हत्यारे उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात के समय कप्तान की पत्नी किसी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल हो गई थी।
मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयान पर केस दर्ज
इस वारदात की सूचना मिलने पर बहालगढ़ थाना के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। इसके अलावा पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गंभीरता से जांच में जुट गई है।
आरोपियों की तलाश की शुरूः पुलिस प्रवक्ता
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव मुकीमपुर से कप्तान नाम के शख्स की हत्या की सूचना मिली थी, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)