Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Sep, 2024 08:01 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तपिस नेताओं की बयानबाजियों से पता चल रहा है। आए दिन नेताओं के बोल बिगड़ जा रहे हैं। इस बीच बाढ़डा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर श्योराण पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का...
चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): हरियाणा विधानसभा चुनाव की तपिस नेताओं की बयानबाजियों से पता चल रहा है। आए दिन नेताओं के बोल बिगड़ जा रहे हैं। इस बीच बाढ़डा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर श्योराण पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी ने सोमवीर घसौला पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह बिहारनों को लेकर घूम रहा है। सोमवीर घसौला के लिए बिहारन वोट मांगती हैं।
अब इस बयान पर निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला की तीखी टिप्पणी आई है। उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता वो क्या देश का भला करेगा। इसीलिए उसको उसके ही हलके ने तीन बार हराया है। घसौला ने कहा कि ऐसी भाषा बोलने वालों की नेतृत्व में कोई जगह नहीं है।
निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि उनके पास चर्चा के करने के लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इसलिए वह महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है। इतना ही नहीं घसौला ने कहा कि मुझे मिल रहे भारी जनसमर्थन से सोमवीर बौखलाया हुआ है।